insamachar

आज की ताजा खबर

Today BJP and Aam Aadmi Party blamed each other for the voters of Purvanchal
चुनाव भारत

बीजेपी और आम आदमी पार्टी ने आज पूर्वांचली मतदाताओं को लेकर एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाए

भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी ने आज पूर्वांचली मतदाताओं को लेकर एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाए। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आम आदमी पार्टी पर पूर्वांचली लोगों को फर्जी मतदाता बताने का आरोप लगाया।

दिल्‍ली का विकास रोक कर जितना खजाना आपने दिल्‍ली का लूटना था लूट चुके हैं। लेकिन कम से कम दिल्‍ली का सौहार्द्ध मत मिटाना। दिल्‍ली पूरे देश का कल्‍चर है, दिल्‍ली सबकी है लेकिन जिस तरह से कल आपने हमारे पूर्वांचल के भाई-बहनों को फर्जी वोटर कह कर पूरे पूर्वांचल समाज का जो नाम खराब किया है वो बेहद निंदनीय है।

आम आदमी पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर मतदाता सूची से पूर्वांचली लोगों के नाम हटाने की कोशिश करने का आरोप लगाया। दिल्‍ली में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वे चुनाव आयोग के पास शिकायत करने गए थे कि भाजपा रोहिंग्या के नाम पर पूर्वांचली मतदाताओं के वोट काट रही है।

रोहिंग्‍या का बहाना बना के पूरी दिल्‍ली के अंदर भारतीय जनता पार्टी पूर्वांचलियों के और दलितों के वोट कटवा रही है। ये खुद ही जे पी नड्डा साहब ने संसद के अंदर कबूल किया था कि हम पूर्वांचली और दलितों के वोट कटवा रहे हैं।

इस बीच, भाजपा सदस्यों ने पूर्वांचली मतदाताओं के खिलाफ अरविंद केजरीवाल की कथित टिप्पणी के विरोध में आज नई दिल्ली में अशोक रोड से अरविंद केजरीवाल के आवास तक पूर्वांचल सम्मान मार्च निकाला।

पूर्वांचली वोटरों को लेकर भाजपा और आम आदमी पार्टी के बीच तीखी बयानबाजी के बीच कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने दिल्ली के विकास में पूर्वांचल के लोगों के योगदान की सराहना की।

आज जो दिल्‍ली का विकसित स्‍वरूप है, प्रगति से भरा स्‍वरूप है, भारत की राजधानी है, इसमें खून-पसीना पूर्वांचलियों ने बहुत बहाया है उत्‍तर प्रदेश और बिहार के रहने वालों ने। मैं उनकी प्रशंसा करता हूं, भारतीय जनता पार्टी और केजरीवाल जी से कहना चाहता हूं कि इनको गाली देना बंद करो, ये उचित नहीं है अगर आप दोनों गाली देते हों पूर्वांचल के लोगों को तो ये पाप है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *