insamachar

आज की ताजा खबर

Ministry of Tourism has taken several important steps to promote Maha Kumbh 2025 as a global tourism destination
भारत

प्रयागराज में कल पौष पूर्णिमा पर पहले अमृत स्नान के साथ महाकुंभ की होगी शुरुआत

आस्था और मानवता के सबसे बड़े संगम महाकुंभ की शुरुआत कल उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में होगी। इस भव्य आयोजन में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। महाकुंभ में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज पहुंच रहे हैं। संस्कृति और पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत आज शाम कलाग्राम का उद्घाटन करेंगे।

कला ग्राम, कला संस्कृति और विरासत का अनूठा संगम है इसे प्रयागराज के नाग वासिकी क्षेत्र में 10 एकड़ भूमि में तैयार किया गया है। कला ग्राम संस्कृति, शिल्प कला और विभिन्न व्यंजनों के माध्यम से भारत की समृद्धि विरासत को प्रदर्शित करेगा। इसमें अनुभूति मंडपम और अविरल शाश्वत कुंभ प्रवर्तनी जोन भी है। अगले 45 दिनों में कला ग्राम में 14,000 से ज्यादा कलाकार अपने-अपने कला को प्रदर्शित करेंगे। वहीं, आगंतुक फूड जोन में भारत के सात्विक जायके देशभर के प्रमाणिक व्‍यंजनों और प्रयागराज के स्‍थानीय स्‍वादिष्‍ट व्‍यंजनों का आनंद ले सकेंगे।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *