भारतीय पुरुष टीम ने अपना अजेय क्रम जारी रखते हुए बृहस्पतिवार को यहां भूटान को 71-34 से हराकर खोखो विश्व कप के क्वार्टरफानइल में प्रवेश किया। इस जीत से भारत ग्रुप ए में शीर्ष पर पहुंच गया। भारत ने मैच में सभी चारों टर्न में 18 स्काई डाइव, दो पोस्ट डाइव अंक और आठ रनिंग टच अंक जुटाये।
insamachar
आज की ताजा खबर