insamachar

आज की ताजा खबर

Indian men's and women's teams made it to the finals of Kho-Kho World Cup in New Delhi
खेल

नई दिल्‍ली में भारतीय पुरुष और महिला टीमों ने खो-खो विश्‍वकप के फाइनल में जगह बनाई

खो-खो विश्‍वकप में भारतीय पुरुष औऱ महिला टीमों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह बना ली है। फाइनल में आज उनका मुकाबला नेपाल से होगा।

भारत के गौतम एम.के. को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी और सचिन भार्गो को सर्वश्रेष्ठ क्षेत्र-रक्षक घोषित किया गया। गौतम एम.के. ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उनके प्लान-बी ने जीत दिलाने में मदद की।

उधर, भारतीय महिला टीम ने भी सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराकर जीत दर्ज की। इस जीत के बाद महिला टीम की कोच सुमित भाटिया ने कहा कि भारतीय टीम फाइनल खेलने के लिये पूरी तरह आत्‍मविश्‍वास से भरी हुई है।

तीन इंजर्ड हुए है उनके प्‍लेयर और वो रफ एंड टफ खेल रहे थे। इसलिए हमने अपनी स्‍ट्रेटेजी चेंज करी और सेफ एंड पर चले गए। उनके वजीर को भी इंजर्ड हुआ, उनका एटेक्‍र भी इंजर्ड हुआ, डिफेंडर भी इंजर्ड हुआ तो हमने अपने आप को सेफ कर लिया कि हमें फाइनल में जाना है। लीड आ चुकी थी हमारे पास तो हम रिलेक्‍स हो गए और हमने थोड़ा गेम को स्‍लो कर दिया।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *