दिल्ली में 70 सीटों पर होने वाले विधानसभा चुनाव में नाम वापसी के बाद कुल छह सौ 99 प्रत्याशी मैदान में रह गए हैं। नामांकन वापस लेने का कल अंतिम दिन था। मुख्य निर्वाचन अधिकारी के अनुसार एक हजार पांच सौ 22 में से चार सौ 87 नामांकन खारिज कर दिए गए। दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 5 फरवरी को और मतगणना 8 फरवरी को होगी।





