insamachar

आज की ताजा खबर

14 Maoists killed during joint anti-Naxal operation on Chhattisgarh-Odisha border
भारत मुख्य समाचार

छत्तीसगढ़-ओडिशा सीमा पर नक्सल विरोधी संयुक्‍त अभियान के दौरान 14 माओवादी मारे गए

छत्तीसगढ़ और ओडिशा सीमा पर कल रात एक संयुक्त अभियान में कम से कम 14 माओवादी मारे गए।इनमें नक्‍सलियों की सेंट्रल कमेटी का कुख्‍यात सदस्‍य जयराम उर्फ चलपती भी मारा गया है। इसपर एक करोड़ रूपए का इनाम घोषित था।

हमारे संवाददाता ने बताया कि कुल्हाड़ीघाट आरक्षित वन क्षेत्र में बड़ी संख्या में माओवादियों की मौजूदगी के बारे में खुफिया जानकारी मिलने के बाद, छत्तीसगढ़ और ओडिशा पुलिस तथा सीआरपीएफ ने एक संयुक्त अंतर-राज्यीय अभियान शुरू किया था।

यह ऑपरेशन छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले और ओडिशा के नुआपाड़ा जिले की सीमावर्ती इलाकों में चलाया गया। पिछले करीब 24 घंटे से सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच रुक-रुक कर गोलीबारी जारी रही। कल शाम दो महिला माओवादियों के शव बरामद किये गये थे। आज सुबह घटनास्थल से 12 और माओवादियों के शव बरामद किये गये हैँ। इस मुठभेड़ में नक्सलियों की केंद्रीय कमेटी का मेंबर जयराम उर्फ चलपती भी मारा गया है। इस पर एक करोड़ रूपए का इनाम घोषित था। सुरक्षा बलों ने मौके से एक सेल्फ लोडिंग राइफल समेत बड़ी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद और आईईडी बरामद किये हैं।

इस संबंध में गृहमंत्री अमित शाह ने कहा है कि सुरक्षा बलों ने नक्सल मुक्त भारत बनाने की दिशा में बड़ी सफलता हासिल की है। सोशल मीडिया पोस्ट में अमित शाह ने कहा कि सरकार और सुरक्षा बलों के संयुक्त प्रयास से भारत नक्सल मुक्त हो जाएगा।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *