insamachar

आज की ताजा खबर

President Donald Trump signed several administrative orders repealing 78 policies of Joe Biden
अंतर्राष्ट्रीय मुख्य समाचार

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने जो बाइडेन की 78 नीतियों को रद्द करते हुए कई प्रशासनिक आदेशों पर हस्ताक्षर किए

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने व्हाइट हाउस लौटने के कुछ ही घंटों बाद जो बाइडेन की 78 नीतियों को रद्द करते हुए कई प्रशासनिक आदेशों पर हस्ताक्षर किए हैं।

एक प्रमुख आदेश में, राष्ट्रपति ट्रम्प ने विश्व स्वास्थ्य संगठन-डब्‍ल्‍यू.एच.ओ. से हटने का निर्देश दिया। अपने आदेश में ट्रम्प ने वैश्विक स्वास्थ्य एजेंसी से हटने के लिए कई कारणों का हवाला दिया। जिनमें कोविड-19 महामारी से ठीक से न निपटने और तत्काल आवश्यक उपाय करने में विफलता शामिल है। ट्रम्प ने डब्‍ल्‍यू.एच.ओ. पर आरोप लगाया कि वह महामारी के प्रकोप के दौरान दिशा-निर्देश जारी करने में चीन के प्रति पक्षपाती रहा।

डोनाल्ड ट्रम्प ने पेरिस जलवायु समझौते से हटने की प्रक्रिया शुरू करने के आदेश पर भी हस्ताक्षर किए। उन्होंने जलवायु संबंधी नीतियों को पलटते हुए तेल, गैस और खनन गतिविधियों को सुविधाजनक बनाकर अमरीकी ऊर्जा उत्पादन का विस्तार करने के लिए आपातकालीन शक्तियों का भी इस्तेमाल किया।

राष्‍ट्रपति ट्रम्‍प ने अमरीका में जन्मे, गैर-नागरिक दम्‍पत्तियों के बच्चे को स्‍वत: नागरिकता प्राप्त होने के नियम को आधिकारिक रूप से समाप्‍त कर दिया।

डॉनल्ड ट्रम्प ने संघीय विभागों को चीन, मैक्सिको और कनाडा के साथ शुल्‍क और व्यापार संबंधों की समीक्षा करने का भी निर्देश दिया। उन्‍होंने संकेत दिया कि पहली फरवरी से मैक्सिको और कनाडा पर 25 प्रतिशत तक शुल्‍क लगाया जाएगा।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *