insamachar

आज की ताजा खबर

PM Modi paid tribute to Netaji Subhash Chandra Bose on the occasion of Parakram Diwas today
भारत

प्रधानमंत्री मोदी ने आज पराक्रम दिवस के अवसर पर नेताजी सुभाष चन्द्र बोस को श्रद्धांजलि अर्पित की

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज पराक्रम दिवस के अवसर पर नेताजी सुभाष चन्द्र बोस को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि भारत के स्वतंत्रता आंदोलन में नेताजी का योगदान अद्वितीय था और वे साहस और दृढ़ संकल्प के प्रतीक थे।

प्रधानमंत्री ने अपनी एक्स-पोस्ट में लिखा: “आज, पराक्रम दिवस के अवसर पर, मैं नेताजी सुभाष चंद्र बोस को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। भारत के स्वतंत्रता संग्राम में उनका योगदान अद्वितीय है। वे साहस और दृढ़ संकल्प के प्रतीक थे। उनका दृष्टिकोण हमें उनके सपनों के अनुरूप भारत बनाने के लिए प्रेरित करता रहेगा।”

“आज सुबह लगभग 11:25 बजे मैं पराक्रम दिवस कार्यक्रम में अपना संदेश साझा करूंगा। यह दिन हमारी भावी पीढ़ियों को चुनौतियों का सामना करने और साहस के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित करेगा, जैसा कि सुभाष बाबू ने किया था।”

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *