ओडिशा वॉरियर्स महिला हॉकी इंडिया के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है। कल रांची में दिल्ली एसजी पाइपर्स के खिलाफ मैच में शूटआउट में 3-2 से हारने के बावजूद, ओडिशा वॉरियर्स फाइनल में अपनी जगह पक्की करने में सफल रही।
आज के मैचों में, महिला वर्ग में जे.एस.डब्ल्यू. सूरमा हॉकी क्लब का मुकाबला श्राची राढ बंगाल टाइगर्स से होगा, जबकि पुरुष वर्ग में श्राची राढ़ बंगाल टाइगर्स और वेदांत कलिंगा लांसर्स आमने-सामने होंगे।