insamachar

आज की ताजा खबर

Odisha Warriors became the first team to reach the finals of Hockey India League women's category
खेल

हॉकी इंडिया लीग के महिला वर्ग में ओडिशा वॉरियर्स फाइनल में जगह बनाने वाली पहली टीम बनी

ओडिशा वॉरियर्स महिला हॉकी इंडिया के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है। कल रांची में दिल्ली एसजी पाइपर्स के खिलाफ मैच में शूटआउट में 3-2 से हारने के बावजूद, ओडिशा वॉरियर्स फाइनल में अपनी जगह पक्की करने में सफल रही।

आज के मैचों में, महिला वर्ग में जे.एस.डब्ल्यू. सूरमा हॉकी क्लब का मुकाबला श्राची राढ बंगाल टाइगर्स से होगा, जबकि पुरुष वर्ग में श्राची राढ़ बंगाल टाइगर्स और वेदांत कलिंगा लांसर्स आमने-सामने होंगे।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *