insamachar

आज की ताजा खबर

World Press Freedom Day
अंतर्राष्ट्रीय

विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस आज, इस वर्ष का थीम- ‘वैश्विक पर्यावरणीय संकट के दौर में प्रेस और पत्रकारिता का दायित्‍व’

आज विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस है। यह दिवस प्रेस की स्वतंत्रता का महत्व रेखांकित करता है। इस वर्ष की थीम है- ‘वैश्विक पर्यावरणीय संकट के दौर में प्रेस और पत्रकारिता का दायित्‍व।’ इस अवसर पर संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुटेरेस ने कहा कि विश्व की पर्यावरणीय और जलवायु आपात स्थिति के बारे में लोगों को जागरूक करना पत्रकारों का दायित्व है। उन्होंने कहा कि इस धरती के निवासियों को यह मालूम होना चाहिए कि इस चुनौती से निपटने के लिए बड़ा बदलाव कैसे लाया जाए।

विश्व प्रेस दिवस की घोषणा 1993 में संयुक्त राष्ट्र महासभा में की गई थी। 1991 में नामीबिया की राजधानी विंडहोक में आयोजित यूनेस्को संगोष्ठी के दौरान स्वतंत्र प्रेस सिद्धांतों की घोषणा की वर्षगांठ के उपलक्ष्य में यह दिवस मनाया जाता है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *