insamachar

आज की ताजा खबर

India's Manush Shah and Diya Chitale will play the mixed doubles pre-quarterfinals at WTT Singapore Smash today
खेल

भारत के मानुष शाह और दीया चितले आज WTT सिंगापुर स्मैश में मिक्‍सड डबल्‍स का प्री-क्वार्टर फाइनल खेलेंगे

सिंगापुर में आज सिंगापुर स्मैश विश्व टेबल टेनिस प्रतियोगिता के मिकस्‍ड डबल्‍स प्री-क्वार्टरफाइनल में भारत के मानुष शाह और दिया चिताले का सामना मैक्सिको के मार्कोस मैड्रिड और अरांत्क्सा कोसियो की जोड़ी से होगा। यह मुकाबला भारतीय समय के अनुसार दिन में तीन बजकर तीस मिनट पर शुरु होगा।

महिलाओं की युगल स्पर्धा में भारत की अहिका मुखर्जी और सुतीर्था मुखर्जी का सामना थाईलैंड की सुथासिनी सावेट्टाबट और ओरावान परानांग से होगा। भारतीय खिलाड़ी यशस्विनी घोड़पड़े और ऑस्ट्रेलिया की उनकी जोड़ीदार मिन्ह्युंग जी का सामना आज सुबह स्वीडन की लिंडा बर्गस्ट्रोम और क्रिस्टिना कालबर्ग की जोड़़ी से होगा।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *