रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और अमेरिका के रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ ने आज भूमि, वायु, समुद्र और अंतरिक्ष समेत विभिन्न क्षेत्रों में दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग की समीक्षा की
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और अमरीका के रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ ने आज भूमि, वायु, समुद्र और अंतरिक्ष समेत विभिन्न क्षेत्रों में दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग की समीक्षा की। दोनों नेताओं के बीच टेलीफोन पर हुई बातचीत में राजनाथ सिंह ने पीट हेगसेथ को अमरीका का रक्षा मंत्री नियुक्त होने पर बधाई दी। दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय साझेदारी की सराहना की और रक्षा सहयोग मजबूत करने की प्रतिबद्धता दोहराई।
दोनों मंत्रियों ने प्रौद्योगिकी सहयोग, रक्षा, औद्योगिक आपूर्ति श्रृंखला और सूचना के आदान-प्रदान तथा संयुक्त सैन्य अभ्यास जैसे विषयों पर मिलकर काम करने का निर्णय लिया। दोनों मंत्री भारत और अमरीका की सरकारों के बीच रक्षा क्षेत्र में नवाचार और सहयोग बढ़ाने पर भी सहमत हुए। दोनों देशों के बीच स्टार्टअप, व्यापार और शिक्षण संस्थानों के बीच सहयोग पर भी सहमति हुई।
भारत और अमरीका 2025 से 2035 की अवधि के लिए द्विपक्षीय सहयोग को व्यवस्थित करने के लिए रक्षा सहयोग की व्यापक रूपरेखा का मसौदा तैयार करने पर भी सहमत हुए।