बिहार के एनडीए सांसदों ने आज संसद भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान भाजपा, जदयू और लोजपा (आर) के सांसदों ने प्रधानमंत्री मोदी का अभिनंदन किया। इस बैठक में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, राजीव रंजन सिंह और चिराग पासवान भी मौजूद थे। मीडिया से बात करते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि उन्होंने बिहार से संबंधित बजट घोषणाओं के लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद देने के लिए उनसे मुलाकात की।
हम लोग पीएम से धन्यवाद देने के लिए बिहार के सांसद गए। बिहार को उन्होंने जो इस बार का बजट में मध्यम वर्गियों के लिए सब वर्गों के लिए दिया है। बिहार को उन्होंने शुरू से ही कहा था कि यह पूर्वांचल के विकास के बगैर देश का विकास संभव नहीं और गेटवे आफ पूर्वांचल है बिहार।