इस्राइली सेना मध्य गजा में नेत्जारिम कॉरिडोर से वापस आ गई है। इस्राइल और हमास के बीच युद्धविराम समझौते के अंतर्गत इस्राइली सेना की वापसी हुई है। हमास ने इस्राइल के इस कदम की पुष्टि की है। फलस्तीन के पुलिस बल ने अब इस इलाके को अपने अधिकार में ले लिया है और वह फलस्तीनी नागरिकों की आवाजाही का प्रबंध देख रही हैं।
insamachar
आज की ताजा खबर