insamachar

आज की ताजा खबर

PM Modi embarks on historic diplomatic visit to France and the US
भारत मुख्य समाचार

प्रधानमंत्री मोदी फ्रांस और अमेरिका की ऐतिहासिक कूटनीतिक यात्रा पर रवाना हुए

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस और अमेरिका की ऐतिहासिक कूटनीतिक यात्रा पर रवाना हो गए हैं। इस यात्रा का उद्देश्य दोनों देशों के साथ रणनीतिक, आर्थिक और तकनीकी साझेदारी को मजबूत करना है। फ्रांस में राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ प्रधानमंत्री कल से शुरू हो रहे एआई एक्शन समिट की सह-अध्यक्षता करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी महत्वपूर्ण द्विपक्षीय वार्ता भी करेंगे और मार्सिले में भारत के नए महावाणिज्य दूतावास का उद्घाटन करेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी आज एआई एक्शन समिट की सह-अध्यक्षता करने के लिए फ्रांस रवाना हो गए हैं। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ भी बातचीत करेंगे और संयुक्त रूप से कई द्विपक्षीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे।

यात्रा के दूसरे चरण में प्रधानमंत्री मोदी 12 फरवरी को व्यापार, रणनीतिक सहयोग और प्रौद्योगिकी साझेदारी पर केंद्रित दो दिन की यात्रा पर अमरीका भी जाएंगे। फ्रांस में अभूतपूर्व पहलों को अंतिम रूप देने तथा अमरीका की रणनीतिक यात्रा के साथ ही भारत एक समावेशी, सुरक्षित और अभिनव भविष्य को आकार दे रहा है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *