insamachar

आज की ताजा खबर

PM Modi pays tribute to Pandit Deendayal Upadhyaya on his death anniversary
भारत

प्रधानमंत्री मोदी ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी एक दूरदर्शी विचारक थे, जिन्होंने खुद को देश की सेवा के लिए समर्पित कर दिया। समाज के अंतिम व्यक्ति के उत्थान का उनका दर्शन एक मजबूत राष्ट्र की ओर हमारी यात्रा को प्रेरित करता है।”

प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट किया; “पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की पुण्यतिथि पर हम उनको हार्दिक श्रद्धांजलि देते हैं जो दूरदर्शी विचारक थे। उन्होंने खुद को देश की सेवा के लिए समर्पित कर दिया। समाज के अंतिम व्यक्ति के उत्थान का उनका दर्शन एक मजबूत राष्ट्र की ओर हमारी यात्रा को प्रेरित करता है। प्रगति और एकता के लिए उनका बलिदान और आदर्श हमारे सामूहिक मिशन में एक मार्गदर्शक शक्ति बने हुए हैं।”

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *