आसियान-भारत वरिष्ठ अधिकारियों की 26वीं बैठक आज नई दिल्ली में आयोजित की गई। पूर्वी मामलों के सचिव जयदीप मजूमदार ने सिंगापुर के विदेश मंत्रालय में स्थायी सचिव अल्बर्ट चुआ के साथ बैठक की सह-अध्यक्षता की। आसियान-भारत संवाद संबंधों के लिए सिंगापुर भारत का समन्वयक देश है। आसियान के सभी सदस्य देशों और आसियान में पर्यवेक्षक का दर्जा प्राप्त तिमोर लेस्टे के वरिष्ठ अधिकारियों और प्रतिनिधियों ने बैठक में भाग लिया।
बैठक के दौरान राजनीतिक-सुरक्षा, आर्थिक और सामाजिक-सांस्कृतिक क्षेत्र में आसियान-भारत संबंधों के दायरे की समीक्षा की गई। आसियान-भारत व्यापक रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए पिछले वर्ष जकार्ता में 20वें आसियान-भारत शिखर सम्मेलन में घोषित प्रधानमंत्रियों के 12 सूत्री प्रस्ताव के कार्यान्वयन पर भी चर्चा की गई। आपसी हित के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी विचारों का आदान-प्रदान किया गया।
आसियान संगठन को समर्थन देने के सिलसिले में भारत के निरंतर समर्थन की सराहना की गई।