insamachar

आज की ताजा खबर

SAIL announces financial results for Q1 FY25
बिज़नेस

सेल ने वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही और नौ माह के वित्तीय परिणाम घोषित किए

स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) ने आज 31 दिसंबर, 2024 को समाप्त तिमाही और नौ माह के लिए अपने वित्तीय परिणाम घोषित किए हैं।

वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही के प्रदर्शन (स्टैंडअलोन) का अवलोकन:

 इकाईतीसरी तिमाही  2023-24दूसरी तिमाही  2024-25तीसरी तिमाही2024-25
कच्चे इस्पात का उत्पादनमिलियन टन4.754.784.63
बिक्री मात्रामिलियन टन3.814.104.43
परिचालन से राजस्वकरोड़ रुपए23,34524,67524,490
ब्याज, कर, मूल्यह्रास और परिशोधन से पूर्व की आय (ईबीआईटीडी)करोड़ रुपए2,3193,1742,389
असाधारण वस्तु और कर से पूर्व का लाभकरोड़ रुपए3841,113289
असाधारण वस्‍तुकरोड़ रुपए76029
कर पूर्व लाभ (पीबीटी)करोड़ रुपए4611,113318
कर पश्चात लाभ (पीएटी)करोड़ रुपए331834126

9 माह वित्‍तीय वर्ष 2024-25 (स्टैंडअलोन) के प्रदर्शन का अवलोकन:


इकाई
9 माह2023-249 माह2024-25
कच्चे इस्पात का उत्पादनमिलियन टन14.2214.08
बिक्री मात्रामिलियन टन12.4612.54
परिचालन से राजस्वकरोड़ रुपए77,41773,162
ब्याज, कर, मूल्यह्रास और परिशोधन से पूर्व की आय (ईबीआईटीडीए)करोड़ रुपए8,4517,983
असाधारण वस्तुओं और कर से पूर्व का लाभकरोड़ रुपए2,6981,728
असाधारण वस्‍तुकरोड़ रुपए(339)(283)
कर पूर्व लाभ (पीबीटी)करोड़ रुपए2,3591,445
कर पश्चात लाभ (पीएटी)करोड़ रुपए1,722970

चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के दौरान सेल के परिचालन राजस्व और बिक्री की मात्रा में वृद्धि हुई, साथ ही पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में ईबीआईटीडीए में मामूली सुधार हुआ।

वित्तीय परिणामों की जानकारी देते हुए सेल के अध्यक्ष अमरेंदु प्रकाश ने कहा कि घटती कीमतों और सस्ते आयातों की वृद्धि से प्रभावित चुनौतीपूर्ण इस्पात बाजार के सामने, सेल ने पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में वित्‍त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही के दौरान बेहतर ईबीआईटीडीए हासिल करने में सफलता प्राप्‍त की है। हम उत्पादन को बढ़ावा देने और लागत दक्षता बढ़ाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता पर दृढ़ हैं, साथ ही साथ हरित प्रौद्योगिकियों और उसे अपनाने पर भी जोर दे रहे हैं। हमें आशा है कि उचित हस्तक्षेप के साथ, सस्ते आयातों की समस्या का समाधान हो जाएगा और बुनियादी ढांचे के विकास पर सरकार का अभियान घरेलू इस्पात उद्योग के लिए अच्छा रहेगा, जबकि मांग को और बढ़ावा मिलेगा।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *