insamachar

आज की ताजा खबर

PM Narendra Modi met Google CEO Sundar Pichai
बिज़नेस

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई से मुलाकात की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि भारत आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) में उल्लेखनीय प्रगति कर रहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने दुनिया से भारत में आकर निवेश करने और भारत की युवा शक्ति पर विश्‍वास करने का आग्रह किया। प्रधानमंत्री ने पेरिस में एआई एक्शन समिट में गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई से मुलाकात के बाद ये टिप्पणी की।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस बात पर जोर देकर कहा कि भारत आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति कर रहा है और इसका जनहित में उपयोग कर रहा है। उन्‍होंने विश्व से भारत में आकर निवेश करने तथा यहां की युवा शक्ति पर दांव लगाने का आग्रह किया।

गूगल और अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई से मुलाकात पर संतोष व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री ने एक्स पर उनके पोस्ट का जवाब इस प्रकार दिया: “आपसे मिलकर खुशी हुई @sundarpichai भारत एआई में उल्लेखनीय प्रगति कर रहा है, इसका उपयोग जनहित के लिए कर रहा है। हम दुनिया से आग्रह करते हैं कि वे आएं और हमारे देश में निवेश करें तथा हमारी युवा शक्ति पर दांव लगाएं!”

सुंदर पिचाई ने इस मुलाकात को आशाजनक बताया। सोशल मीडिया पोस्ट में सुंदर पिचाई ने कहा कि एआई द्वारा भारत में लाए जाने वाले अविश्वसनीय अवसरों और उन तरीकों पर चर्चा की गई, जिनसे भारत के डिजिटल परिवर्तन पर मिलकर काम किया जा सकता है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *