प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज महान विचारक, समाज सुधारक और प्रखर राष्ट्रवादी चिंतक महर्षि दयानंद सरस्वती को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की।
सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट में उन्होंने लिखा है: “महान चिंतक, समाज सुधारक और प्रखर राष्ट्रवादी महर्षि दयानंद सरस्वती जी को उनकी जन्म-जयंती पर कोटि-कोटि नमन। वे जीवनपर्यंत समाज को अज्ञानता, अंधविश्वास और आडंबर के खिलाफ जागरूक करने में जुटे रहे। शिक्षा और महिला सशक्तिकरण के साथ-साथ भारतीय विरासत और संस्कृति के संरक्षण के लिए उनके प्रयास देशवासियों को सदैव प्रेरित करते रहेंगे।”