insamachar

आज की ताजा खबर

CBSE class 10th and 12th board exams start from today
भारत मुख्य समाचार शिक्षा

CBSE की 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं आज से शुरू

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाएं आज से शुरू हो रही हैं। इस परीक्षा में देश और विदेश में 42 लाख से अधिक विद्यार्थियों के शामिल होने की उम्‍मीद है और इसके लिये सात हज़ार आठ सौ 42 केंद्र बनाये गये हैं।

ये परीक्षाएं एक ही सत्र में सुबह साढ़े दस बजे से दोपहर डेढ़ बजे तक आयोजित की जाएंगी। कक्षा 10वीं की परीक्षा 18 मार्च को और 12वीं की परीक्षा 4 अप्रैल को समाप्‍त होगी। परीक्षार्थियों को केन्‍द्रों पर प्रवेश के लिये प्रवेश पत्र लाना अनिवार्य है। विद्यार्थियों को परीक्षा शुरू होने से 30 से 45 मिनट पहले परीक्षा केन्‍द्र पहुंचने की सलाह दी गई है। परीक्षा केंद्र के अंदर मोबाइल फोन, स्मार्टवॉच और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाने की अनुमति नहीं है।

इस बीच, दिल्‍ली मेट्रो ने परीक्षार्थियों क सुविधा के लिए कई उपाय किए हैं। मेट्रो स्‍टेशनों पर सुरक्षा जांच के दौरान सीबीएसई प्रवेश पत्र ले जाने वाले छात्रों को प्राथमिकता दी जाएगी। टिकट खरीदते समय भी उन्‍हें प्राथमिकता दी जाएगी।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *