insamachar

आज की ताजा खबर

French President to host emergency conference
अंतर्राष्ट्रीय

फ्रांस के राष्‍ट्रपति आज यूक्रेन संघर्ष पर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री सहित यूरोपीय नेताओं के साथ एक आपातकालीन सम्‍मेलन की मेजबानी करेंगे

फ्रांस के राष्‍ट्रपति इमैनुअल मैंक्रो आज यूक्रेन संघर्ष पर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री, कीर स्‍टारमर सहित यूरोपीय नेताओं के साथ एक आपातकालीन सम्‍मेलन की मेजबानी करेंगे। ऐसा अमरीकी अधिकारियों के सुझाव के बाद हुआ है जिसमें उन्‍होंने संघर्ष समाप्त करने से संबंधित किसी भी वार्ता में यूरोप की कोई भूमिका न होने की बात की थी। फ्रांस के राष्‍ट्रपति कार्यालय ने कहा है कि राष्‍ट्रपति मैक्रॉ ने “परामर्श-वार्ता” का आह्वान किया था और वे यूक्रेन के लिए अमरीकी दृष्टिकोण में परिवर्तन और यूरोपीय महाद्वीप की सुरक्षा के लिए संबंधित जोखिमों को संबोधित करेंगे। शिखर सम्मेलन में जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज़, पोलेंड के प्रधान मंत्री डोनाल्ड टस्क, नाटो महासचिव मार्क रुटे, इटली के प्रधान मंत्री जार्जिया मि‍लोनी और यूरोपीय संघ के उर्सुला वॉन डेर लेयेन और एंटोनियो कोस्टा के शामिल होने की संभावना है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *