insamachar

आज की ताजा खबर

US President Donald Trump warns Ukrainian President Volodymyr Zelensky about peace deal with Russia
अंतर्राष्ट्रीय

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की को रूस के साथ शांति समझौते को लेकर चेतावनी दी

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की को चेतावनी दी है कि रूस के साथ शांति समझौता हो सकता है जिससे तीन साल से चल रहे यूक्रेन युद्ध को उनके बिना ही खत्‍म किया जा सके। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कल एक सोशल मीडिया पोस्ट में यह बात कही।

अमेरिका की यह चेतावनी यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की की उस शिकायत के बाद आई है, जिसमें उन्होंने कहा था कि यूक्रेन रियाद में अमेरिका और रूस के राजनयिकों के बीच हुई वार्ता का हिस्सा नहीं था और यूक्रेन, बिना उसकी भागीदारी के किए गए शांति समझौते को स्वीकार नहीं करेगा। दोनों शीर्ष नेताओं के बीच तनाव तब और बढ़ गया, जब जेलेंस्‍की ने कीव में पत्रकारों से बातचीत में कहा की डोनाल्‍ड ट्रंप सही सूचनाओं से अवगत नही हैं। अमरीकी राष्‍ट्रपति ने यूक्रेन के राष्‍ट्रपति पर पलटवार करते हुए कहा कि वे बिना चुनाव के तानाशाह हैं। इससे पहले, डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन पर युद्ध शुरू करने का आरोप लगाया था।

मंगलवार को रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव और अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने युद्ध को समाप्त करने पर लंबी चर्चा की। अमेरिकी विदेश मंत्री ने कहा कि रूस युद्ध को जल्दी समाप्त करने के लिए के लिए तैयार है। सर्गेई लावरोव ने वार्ता को उपयोगी बताया।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *