नई दिल्ली में भारत और बांग्लादेश के बीच घुसपैठ, सीमापार अपराध, सीमा पर बाड़ लगाने के मुद्दों पर चर्चा के साथ बैठक संपन्न हुई
भारत-बांग्लादेश सीमा समन्वय सम्मेलन का 55वां निदेशक स्तर का सम्मेलन आज दिल्ली में संपन्न हुआ। सम्मेलन के दौरान सीमा पार अपराध, तस्करी, सीमा पर बाड़बंदी और अन्य मुद्दों पर दोनों देशों के बीच विस्तार से चर्चा हुई। सम्मेलन के बाद मीडिया को जानकारी देते हुए सीमा सुरक्षा बल के निदेशक जनरल दलजीत सिंह चौधरी ने कहा कि पिछले साल 5 अगस्त के बाद से भारत-बांग्लादेश सीमा पर घुसपैठ में काफी कमी आई है। उन्होंने कहा कि सीमा पर अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए अत्याधुनिक निगरानी प्रणाली की तैनाती के साथ निगरानी तंत्र को मजबूत किया गया है।