insamachar

आज की ताजा खबर

Dr Jaishankar arrived in Johannesburg, South Africa to attend the G-20 Foreign Ministers meeting
भारत

विदेश मंत्री डॉ जयशंकर G-20 विदेश मंत्रियों की बैठक में हिस्सा लेने के लिए दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग पहुंचे

विदेश मंत्री डॉ. सुब्रह्मण्‍यम जयशंकर जी-20 विदेश मंत्रियों की बैठक में हिस्सा लेने के लिए दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग पहुंच गए हैं। बैठक में डॉक्‍टर जयशंकर की भागीदारी से जी-20 देशों के साथ भारत के जुड़ाव को मजबूती मिलेगी और इस महत्वपूर्ण मंच पर ग्लोबल साउथ की आवाज को बल मिलेगा।

विदेश मंत्रियों की बैठक के अलावा, डॉक्‍टर जयशंकर ने ब्राजील के विदेश मंत्री मौरो विएरा से मुलाकात की। सोशल मीडिया पोस्ट में विदेश मंत्री ने कहा कि उन्होंने द्विपक्षीय संबंधों और वैश्विक विकास पर चर्चा की। डॉक्‍टर जयशंकर ने सिंगापुर के विदेश मंत्री विवियन बालाकृष्णन से भी मुलाकात की। उन्होंने कहा कि बैठक के दौरान उन्होंने विश्‍व के हालात और द्विपक्षीय संबंधों को आगे बढ़ाने के कार्यों पर चर्चा की।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *