insamachar

आज की ताजा खबर

Defence Ministry signs contracts worth Rs 697.35 crore with ACE Limited and JCB India Limited
Defence News भारत

रक्षा मंत्रालय ने एसीई लिमिटेड और जेसीबी इंडिया लिमिटेड के साथ 697.35 करोड़ रुपये के अनुबंध पर हस्ताक्षर किए

रक्षा मंत्रालय ने मेसर्स एसीई लिमिटेड और मेसर्स जेसीबी इंडिया लिमिटेड के साथ रक्षा सचिव आर के सिंह की उपस्थिति में थलसेना, वायुसेना और नौसेना के लिए 1868 रफ टेरेन फोर्क लिफ्ट ट्रक (आरटीएफएलटी) की खरीद के लिए 697.35 करोड़ रुपये के अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं।

रफ टेरेन फोर्क लिफ्ट ट्रक (आरटीएफएलटी) एक महत्वपूर्ण उपकरण है, जो भारी मात्रा में स्टोर्स को मैन्युअल रूप से संभालने से बचकर विभिन्न युद्ध और रसद सहायता कार्यों में सहायता करेगा और इस प्रकार थलसेना, वायुसेना और नौसेना की परिचालन प्रभावशीलता को बढ़ाएगा।

वर्तमान मामला एक खरीद (भारतीय) मामला होने के कारण, इससे राष्ट्रीय रक्षा उपकरण विनिर्माण क्षमताओं में बढ़ोतरी होगी। इस परियोजना में घटकों के विनिर्माण के माध्यम से एमएसएमई क्षेत्र को प्रोत्साहित करके प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार सृजन की अपार संभावनाएं हैं। यह खरीद भारत के रक्षा संबंधी बुनियादी ढांचे के आधुनिकीकरण और स्वदेशी उद्योगों को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जो ‘आत्मनिर्भर भारत’ का एक गौरवशाली ध्वजवाहक होगा।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *