insamachar

आज की ताजा खबर

Newly constituted Delhi Assembly session begins, Vijendra Gupta elected Speaker
भारत

नवगठित दिल्ली विधानसभा सत्र शुरू, विजेन्‍द्र गुप्‍ता अध्‍यक्ष चुने गये

दिल्‍ली विधानसभा के स्‍पीकर विजेन्‍द्र गुप्‍ता होंगे। नवगठित दिल्‍ली विधानसभा का पहला सत्र आज से शुरू हुआ और जानकारी के लिए सीधे बात करते हैं। उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना कल सदन को संबोधित करेंगे। पिछली सरकार के कामकाज पर सीएजी रिपोर्ट भी कल ही पेश की जाएगी। तीन दिवसीय ये सत्र 27 फरवरी तक चलेगा।

दिल्ली सरकार में मंत्री आशीष सूद ने आज कहा कि उनकी सरकार की पहली प्राथमिकता लोगों को स्वच्छ पानी और हवा तथा बेहतर सीवेज और सड़कें उपलब्ध कराना होगी। वह दिल्ली विधानसभा के बाहर संवाददाताओं से बात कर रहे थे। मंत्री प्रवेश वर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार सभी चुनावी वादों को पूरा करेगी। उन्होंने कहा कि वे विपक्षी दल से सहयोग चाहते हैं।

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने भी विपक्ष से आग्रह किया कि वे दिल्ली सरकार के साथ मिलकर काम करें।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *