insamachar

आज की ताजा खबर

Rescue teams continue to rescue eight workers trapped in the Srisailam Left Bank Canal tunnel in Telangana
भारत

उत्‍तराखंड के चमोली जिले में माणा गांव के पास भीषण हिमस्‍खलन की घटना के बाद बचाव अभियान तेज

उत्‍तराखंड के चमोली जिले में माणा गांव के पास भीषण हिमस्‍खलन की घटना के बाद बचाव अभियान तेज कर दिया गया है। कुल 55 श्रमिक बर्फ के नीचे फंस गए थे जिनमें से 33 को सुरक्षित बचा लिया गया है, जबकि 22 की तलाश जारी है। चुनौतिपूर्ण परिस्थितियों और बर्फबारी के बावजूद सुरक्षाबल बचावकार्य में जुटे हुए हैं। हमारी संवाददाता ने बताया है कि घायल श्रमिकों को सेना के अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है।

हिमस्खलन में चार मजदूर घायल हुए हैं, जिन्हें आईटीबीपी सेना अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बचाव कार्यों के लिए बीआरओ की मशीनें बर्फ हटाने में लगी हुई हैं, और आज मौसम अनुकूल रहने पर एमआई-17 हेलीकॉप्टरों को भी तैनात किया जाएगा। प्रधानमंत्री कार्यालय से भी रेस्क्यू ऑपरेशन की लगातार निगरानी की जा रही है, और जिला प्रशासन को हर संभव मदद दी जा रही है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जोशीमठ में आपदा कंट्रोल रूम स्थापित करने और रेस्क्यू ऑपरेशन को और प्रभावी बनाने के लिए ड्रोन के इस्तेमाल के निर्देश दिए हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि राज्य सरकार राहत कार्यों में कोई कमी नहीं होने दी जाएगी।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *