insamachar

आज की ताजा खबर

Union Minister Jyotiraditya Scindia highlights India's transformation in telecom sector at Mobile World Congress 2025
बिज़नेस

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2025 में दूरसंचार के क्षेत्र में भारत में आ रहे परिवर्तन को दर्शाया

स्पेन के बार्सिलोना में प्रतिष्ठित मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (एमडब्ल्यूसी) में भाग लेने पहुंचे संचार मंत्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया ने मुख्य कार्यकारी अधिकारियों के साथ शीर्ष स्तरीय बैठकों में भाग लिया, प्रमुख सत्रों को संबोधित किया तथा मोबाइल और दूरसंचार उद्योग के लिए दुनिया के सबसे बड़े सम्मेलनों में से एक इस सम्मेलन में प्रमुख तकनीकी नवाचारों का जायजा लिया।

मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2025 में उनकी इस यात्रा के दौरान दूरसंचार के क्षेत्र में भारत में आ रहे परिवर्तनों को प्रदर्शित किया गया। इस प्रतिष्ठित आयोजन में भारत में तीव्र गति से 5G को लागू करने, दुनिया में सबसे कम डेटा कीमत, स्वदेशी 4G/5G स्टैक और मजबूत साइबर सुरक्षा उपायों के संबंध में उठाए गए कदमों को उजागर किया गया। मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 25 में भागीदारी भारत की दूरसंचार क्रांति की वैश्विक स्थिति को रेखांकित करती है और तकनीकी शासन के लिए भारत की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

मंत्री महोदय ने इस कार्यक्रम में ‘वैश्विक प्रौद्योगिकी प्रशासन: चुनौतियों का सामना’ और ‘नवाचार एवं विनियमन में संतुलन: दूरसंचार नीति पर वैश्विक परिप्रेक्ष्य’ विषयों पर प्रमुख सत्रों को संबोधित किया।

उन्होंने कहा कि “नवाचार, समावेशिता, स्थिरता और विश्वास तकनीकी शासन के प्रति भारत के मार्गदर्शक सिद्धांतों के मूल तत्व हैं”। उन्होंने देश के प्रत्येक नागरिक की सेवा में आधार, भारतनेट की सफलता पर भी प्रकाश डाला।

मंत्री महोदय ने विनियमन के साथ नवाचार को संतुलित करने की दिशा में भारत के प्रयासों के चार चरणों के बारे में भी चर्चा की, जिनमें स्पेक्ट्रम प्रबंधन; बाजार में स्थिरता सुनिश्चित करना; विभिन्न प्रक्रियाओं को आसान बनाने के लिए दूरसंचार विनियमन लागू करना; और उपभोक्ता संरक्षण के लिए साइबर सुरक्षा उपाय लाना शामिल हैं।

एमडब्ल्यूसी 2025 के दौरान, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2025 का शुभारंभ किया और भारत सरकार के दूरसंचार विभाग के सहयोग से दूरसंचार उपकरण एवं सेवा निर्यात संवर्धन परिषद (टीईपीसी) द्वारा लगाए गए भारत पैवेलियन का उद्घाटन किया, जिसमें 38 भारतीय दूरसंचार उपकरण निर्माताओं ने भाग लिया है और अपने अत्याधुनिक उत्पादों, हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर दोनों का प्रदर्शन किया है।

मंत्री महोदय ने भारत पैविलियन के दौरे के दौरान वीवीडीएन की ओर से स्वदेशी रूप से डिजाइन किए गए और निर्मित एआई आधारित वाई-फाई-7 का भी उद्घाटन किया। उन्होंने मेटा और गूगल क्लाउड जैसे अन्य प्रदर्शकों के बूथों का भी दौरा किया और उनके विभिन्न तकनीकी समाधानों की झलक देखी।

इस यात्रा के एक भाग के रूप में, मंत्री महोदय ने क्वालकॉम, सिस्को, मावेनिर, एरिक्सन, नोकिया, एएमडी, एटीएंडटी, एयरटेल, बीएसएनएल, सीडॉट, टीईपीसी के सीईओ के साथ रात्रि भोज के दौरान उद्योग जगत के शीर्ष दिग्गजों के साथ बातचीत की, जिससे दूरसंचार में रणनीतिक साझेदारी और नवाचार को बढ़ावा मिला।

इस कार्यक्रम में जीएसएमए, एफसीसी, पोलैंड और स्वीडन के साथ द्विपक्षीय बैठकें भी शामिल थीं। साथ ही 5G, कृत्रिम बुद्धिमत्ता और अगली पीढ़ी की मोबाइल प्रौद्योगिकियों में अत्याधुनिक विकास की दिशा में काम करने वाली कंपनियों के बूथ का भी उन्होंने दौरा किया।

एमडब्ल्यूसी में मंत्री महोदय की भागीदारी डिजिटल बुनियादी ढांचे के उत्थान के लिए अत्याधुनिक तकनीकों का लाभ उठाने की भारत की प्रतिबद्धता को उजागर करती है। यह भागीदारी इस बात को भी दर्शाती है कि अंतरराष्ट्रीय साझेदारी को मजबूत करने, दूरसंचार क्षेत्र में निवेश को बढ़ावा देने और समावेशी तथा सतत विकास सुनिश्चित करने के लिए वैश्विक नीतियों को आकार देने पर भारत रणनीतिक तौर पर कितना ध्यान दे रहा है। भारत का लक्ष्य सक्रिय संवाद और सहयोग के माध्यम से वैश्विक संपर्क और तकनीकी उन्नति के भविष्य को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाना है।

मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2025 के बारे में

मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2025 का विषय “कन्वर्ज. कनेक्ट. क्रिएट” है। इसका आयोजन बार्सिलोना में 3-6 मार्च को किया जा रहा है। इसमें 101,000 से अधिक प्रतिभागी, 2,700 से अधिक प्रदर्शक और 200 से अधिक देशों के दिग्गज 5G, AI, IoT और डिजिटल परिवर्तन में नवीनतम प्रदर्शन करने के लिए एक साथ शामिल हो रहे हैं। शीर्ष अधिकारियों और नीति निर्माताओं सहित 1,200 से अधिक वक्ता जिन प्रमुख विषयों पर चर्चा कर रहे हैं उनमें शामिल हैं- 5G इनसाइड, AI+, कनेक्ट एक्स, एंटरप्राइज री-इनवेंटेड, गेम चेंजर्स और डिजिटल डीएनए हैं। मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2025 मोबाइल नवाचार, नेटवर्किंग और भविष्य की कनेक्टिविटी के लिए दुनिया का अग्रणी मंच है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *