आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी: न्यूजीलैंड ने दूसरे सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 50 रन से हराया, रविवार को फाइनल में भारत से होगा सामना
आईसीसी चैंपियंस ट्राफी क्रिकेट में न्यूजीलैंड ने कल रात लाहौर में खेले गए दूसरे सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 50 रन से हराकार फाइनल में प्रवेश कर लिया है। न्यूजीलैंड के तीन सौ 63 रन के लक्ष्य के जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम निर्धारित 50 ओवर में नौ विकेट पर 312 रन ही बना पाई। रविवार को फाइनल मुकाबले में भारत का सामना न्यूजीलैंड से होगा।