insamachar

आज की ताजा खबर

An active terrorist of Babbar Khalsa International group linked to ISI arrested from Kaushambi in Uttar Pradesh
भारत

ISI से जुड़े बब्बर खालसा इंटरनेशनल गुट का एक सक्रिय आतंकी उत्तर प्रदेश के कौशांबी से गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में आज सुबह यूपी एसटीएफ और पंजाब पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर पाकिस्तान की आईएसआई से जुड़े बब्बर खालसा इंटरनेशनल गुट के एक सक्रिय आतंकी और अमृतसर निवासी लाजर मसीह को गिरफ्तार किया है।

कानून व्‍यवस्‍था के अपर पुलिस महानिदेशक अमिताभ यश ने बताया कि गिरफ्तार आतंकी पाकिस्तान स्थित आईएसआई के गुर्गों के सीधे संपर्क में है। यूपी एसटीएफ ने आतंकी के पास से विस्फोटक सामग्री और अवैध हथियार बरामद किए हैं। बरामद किए गए हथियारों में तीन सक्रिय हैंड ग्रेनेड, एक विदेशी पिस्तौल और 13 विदेशी कारतूस शामिल हैं। इसके अलावा सफेद रंग का विस्फोटक पाउडर, गाजियाबाद के पते वाला एक आधार कार्ड और बिना सिम कार्ड वाला एक मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार आतंकी पिछले साल 24 सितंबर को पंजाब में न्यायिक हिरासत से फरार हो गया था।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *