प्रवर्तन निदेशालय ने कर्नाटक के पुलिस महानिदेशक के. रामचंद्र राव की बेटी और कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव से संबंधित सोना तस्करी मामले की जांच शुरू कर दी है। निदेशालय ने बेंगलुरु सहित आठ ठिकानों पर तलाशी और छापेमारी की। रान्या राव के करीबी दोस्त और होटल मालिक के पोते तरुण राजू के बेंगलुरू आवास पर भी छापेमारी की गई। तरुण को गिरफ्तार कर राजस्व खुफिया निदेशालय पूछताछ कर रहा है।
insamachar
आज की ताजा खबर