insamachar

आज की ताजा खबर

Piyush Goyal addresses RISE DEL 2025, a three-day multi-disciplinary conference on music, creative industries and startups in New Delhi
बिज़नेस

सरकार निर्यातकों को वैश्विक चुनौतियों से निपटने में सहायता करेगी: पीयूष गोयल

केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने ईपीसी और उद्योग संघों को संबोधित करते हुए निर्यातक समुदाय के बीच सकारात्मकता और विश्व के सामने मौजूद इस संकट को अवसर में बदलने के प्रति उनके आशावाद की सराहना की।

बदलते वैश्विक परिदृश्य को ध्यान में रखते हुए केंद्रीय मंत्री ने सभी ईपीसी को आश्वस्त किया कि सरकार निरंतर काम कर रही है और वस्तुओं एवं सेवाओं दोनों के संदर्भ में भारतीय निर्यातकों के लिए अच्छा भविष्य सुनिश्चित करने तथा देश के हितों की रक्षा करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी।

द्विपक्षीय समझौतों पर जारी प्रयासों के बारे में मंत्री महोदय ने कहा कि सरकार कई ट्रैक पर एक साथ काम कर रही है और उनमें से प्रत्येक ट्रैक का उद्देश्य भारतीय निर्यातकों के सर्वोत्तम हित सुनिश्चित करना है। मंत्री महोदय ने संकेत दिया कि सरकार विशेष रूप से कुछ एफटीए के साथ अंतिम चरण में पहुंच गई है और इस बात पर सकारात्मक रुख अपनाया कि इससे भारतीय निर्यातकों के लिए बेहतर अवसर पैदा होंगे और अधिक निवेश भी आएगा।

केंद्रीय मंत्री ने आशा व्यक्त की कि हितधारकों के परामर्श और ईपीसी तथा उद्योग जगत के साथ बातचीत से भारतीय निर्यात के लिए एक शानदार भविष्य के लिए पारस्परिक रूप से लाभकारी व्यवस्था बनेगी तथा नए और बड़े बाजारों में भारत की उपस्थिति का विस्तार होगा।

रेसिप्रोकल टैरिफ पर विचार करते हुए, उन्होंने ईपीसी को अपनी संरक्षणवादी सोच से बाहर आने के लिए आगाह किया है तथा उन्हें साहसी बनने तथा शक्ति एवं आत्मविश्वास से विश्व के साथ निपटने के लिए तैयार रहने के लिए प्रोत्साहित किया है।

भारत को एक समृद्ध राष्ट्र बनाने के लिए विकसित भारत मिशन का उद्देश्य तभी संभव है जब उद्योग जगत की सामूहिक प्रतिबद्धता प्रतिस्पर्धी कीमतों पर वस्तुओं और सेवाओं तक पहुंच के लिए बड़े पैमाने पर भारतीय उपभोक्ताओं की आकांक्षाओं के अनुरूप हो।

मंत्री महोदय ने बताया कि भारत इस वर्ष 800 बिलियन डॉलर के आंकड़े को पार करने की ओर अग्रसर है, जिसमें सेवाओं का निर्यात सबसे अधिक होगा। उन्होंने वस्तु निर्यातकों से आग्रह किया कि वे इस दिशा में आगे बढ़ें और अपना निर्यात बढ़ाएं। पिछले पखवाड़े में निर्यात में हुई अतिरिक्त वृद्धि से निर्यातकों में आत्मविश्वास बढ़ेगा और वे आने वाले वर्ष में 900 बिलियन डॉलर के निर्यात को पार करने का प्रयास करेंगे।

अमेरिका के संबंध में उद्योग की चिंताओं को दूर करते हुए, केंद्रीय मंत्री ने ईपीसी से अपनी शक्तियों पर विचार करने और अमेरिका के साथ बेहतर संबंध के लिए सरकार के साथ अपनी मांगों एवं हितों को साझा करने का आह्वान किया है।

मंत्री ने ईपीसी और उद्योग जगत को याद दिलाया कि बजट में निर्यात संवर्धन मिशन का प्रावधान किया गया है, जिसमें विशेष रूप से नए उत्पादों, नए बाजारों और नए निर्यातकों पर ध्यान केंद्रित किया गया है। उन्होंने उद्योग जगत से आग्रह किया है कि वे अपेक्षित लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए योजनाओं को प्रभावी ढंग से आकार देने के लिए सुझाव के साथ आगे आएं।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *