राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि अमेरिका, डेनमार्क के स्वायत्त क्षेत्र ग्रीनलैंड पर कब्ज़ा कर लेगा
अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प ने कहा है कि अमेरिका, डेनमार्क के स्वायत्त क्षेत्र ग्रीनलैंड पर कब्ज़ा कर लेगा। उन्होंने कल व्हाइट हाउस में नाटो महासचिव मार्क रूट के साथ बैठक के दौरान यह बात कही। राष्ट्रपति ट्रम्प ने कहा कि नाटो गठबंधन के प्रमुख, अधिग्रहण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। वहीं, नाटो के महासचिव रूट ने कहा कि राष्ट्रपति ट्रम्प के ग्रीनलैंड को हासिल करने के प्रयासों के बारे में कोई भी चर्चा उनके अधिकार क्षेत्र से बाहर है और वे इस मुद्दे में नाटो को नहीं घसीटना चाहते।