लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में दस राज्यों और एक केंद्रशासित प्रदेश की 93 लोकसभा सीटों पर संपन्न हुआ मतदान
लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में दस राज्यों और एक केंद्रशासित प्रदेश की 93 लोकसभा सीट के लिए वोट डाले गए। मतदान का समय शाम 6 बजे तक था। पूर्वोत्तर और वामपंथी उग्रवाद से प्रभावित क्षेत्रों में मतदान का समय अलग-अलग था। तीसरे चरण में गुजरात की 25, कर्नाटक की 14, महाराष्ट्र की 11 और उत्तर प्रदेश की 10 सीटों के अलावा मध्य प्रदेश की 9, छत्तीसगढ की 7, बिहार की 5, असम तथा पश्चिम बंगाल की 4-4, और गोवा तथा दादरा नगर हवेली दमन दीव की 2-2 सीटों पर वोट डाले गए।
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग-राजौरी निर्वाचन क्षेत्र में तीसरे चरण में होने वाला मतदान अब छठे चरण में होगा। इसके अलावा गुजरात की सूरत लोकसभा सीट पर उम्मीदवार के निर्विरोध निर्वाचित होने के कारण मतदान नहीं कराया गया। मध्य प्रदेश की बेतुल सीट पर बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी के निधन के कारण इस सीट पर दूसरे चरण में होने वाला मतदान आज तीसरे चरण में हुआ।
इस चरण में एक हजार तीन सौ 31 उम्मीदवारों के राजनीतिक भाग्य का निर्णय होगा। दिग्गज नेताओं में शामिल हैं – वरिष्ठ भाजपा नेता अमित शाह, मनसुख मांडविया, ज्योतिरादित्य सिंधिया, नारायण राणे, परषोत्तम रूपाला, प्रलहाद जोशी, शिवराज सिंह चौहान तथा बसवराज बोम्मई, कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह और अधीर रंजन चौधरी, समाजवादी पार्टी नेता डिंपल यादव, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी – शरद पवार गुट की नेता सुप्रिया सुले।