insamachar

आज की ताजा खबर

India-Middle East-Europe Economic Corridor
अंतर्राष्ट्रीय

अमेरिका और इटली ने भारत-मध्य पूर्व-यूरोप आर्थिक गलियारे को इस सदी की सबसे बड़ी आर्थिक एकीकरण तथा संपर्क परियोजना बताया

अमेरिका और इटली ने भारत-मध्य पूर्व-यूरोप आर्थिक गलियारे को इस सदी की सबसे बड़ी आर्थिक एकीकरण और संपर्क परियोजना बताया है। दोनों देशों ने एक संयुक्‍त बयान में कहा कि यह गलियारा भागीदारों को जोड़ेगा और इससे भारत से खाड़ी देशों, इस्राइल, इटली और अमेरिका तक आर्थिक विकास तथा एकीकरण को प्रोत्‍साहन मिलेगा।

वाशिंगटन में अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प और इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी की पहली आधिकारिक बैठक के बाद यह संयुक्त बयान जारी किया गया।

इस बीच राष्‍ट्रपति ट्रंप ने कहा है कि अगर रूस और यूक्रेन के बीच बातचीत में मुश्‍किलें आती हैं तो वह शांतिवार्ता में मदद की कोशिश बंद कर सकता है। कल ओवल कार्यालय में राष्‍ट्रपति ट्रंप ने कहा कि वे दोनों देशों के बीच युद्ध शीघ्र समाप्‍त करना चाहते हैं। अमरीका के विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने भी चेतावनी दी थी कि यदि जल्‍द ही कोई प्रगति नहीं होती है तो शांति वार्ता लंबे समय तक जारी नहीं रहेगी।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *