insamachar

आज की ताजा खबर

US Vice President JD Vance will arrive in New Delhi tomorrow on a four-day visit to India
भारत

अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस भारत की चार दिवसीय यात्रा पर कल नई दिल्ली पहुंचेंगे

अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेम्‍स डेविड वैंस कल भारत की चार दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर नई दिल्ली पहुंचेंगे। उनके साथ उनकी पत्‍नी उषा वैंस और अमेरिका के कई वरिष्ठ अधिकारी भी होंगे। उपराष्ट्रपति वैंस की यह पहली भारत यात्रा है। और वे कल प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी से मुलाकात करेंगे। उपराष्ट्रपति और उनके प्रतिनिधिमंडल के दिल्ली में अन्य कई कार्यक्रम भी होंगे और अमरीका वापस लौटने से पहले उनका जयपुर तथा आगरा जाने का भी कार्यक्रम है।

अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेम्‍स डेविड वेंस की भारत यात्रा दोनों पक्षों को द्विपक्षीय संबंधों में प्रगति की समीक्षा करने का अवसर प्रदान करेगी। इस यात्रा के दौरान इस वर्ष 13 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की अमेरिका यात्रा के दौरान जारी भारत-अमेरिका संयुक्त वक्तव्य के कार्यान्वयन की भी समीक्षा की जाएगी। दोनों पक्ष आपसी हितों के क्षेत्रीय और वैश्विक घटनाक्रमों पर भी विचारों का आदान-प्रदान करेंगे। भारत और अमेरिका के बीच व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी है, जो साझा लोकतांत्रिक मूल्यों, कई मुद्दों पर हितों के अभिसरण और जीवंत लोगों के बीच संपर्कों द्वारा संचालित है। दोनों पक्षों के नेताओं के बीच नियमित संवाद बढ़ते द्विपक्षीय संबंधों का एक महत्वपूर्ण अंग है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *