घरेलू शेयर बाजारों में आज लगातार पांचवें कारोबारी सत्र में उछाल देखने को मिला। अब से कुछ देर पहले बम्बई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक नौ सौ 53 अंक बढ़कर 79 हजार पांच सौ छह पर था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी तीन सौ तीन अंक की वृद्धि के साथ 24 हजार एक सौ 54 पर पहुंच गया।
insamachar
आज की ताजा खबर