insamachar

आज की ताजा खबर

Trump urges Federal Reserve to cut interest rates to help boost economy
अंतर्राष्ट्रीय

राष्‍ट्रपति ट्रम्‍प ने फेडरल रिज़र्व से अर्थव्‍यवस्‍था को बढ़ावा देने में मदद करने के लिए ब्‍याज दरों में कटौती करने का आग्रह किया

अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रम्‍प की केन्‍द्रीय बैंक फेडरल रिज़र्व के प्रमुख पर तीखी टिप्‍पणी के बाद अमरीकी शेयर और डॉलर में फिर से गिरावट दर्ज की गई। राष्‍ट्रपति ट्रम्‍प ने ब्‍याज दरें कम न करने पर केन्‍द्रीय बैंक के प्रमुख को पराजित व्‍यक्ति कहा था।

इससे पहले सोशल मीडिया पोस्‍ट में, राष्‍ट्रपति ट्रम्‍प ने फेडरल रिज़र्व के अध्‍यक्ष जेरोम पॉवेल से अर्थव्‍यवस्‍था को बढ़ावा देने में मदद करने के लिए ब्‍याज दरों में कटौती करने का आग्रह किया था। अमरीका की सबसे बड़ी पांच सौ कंपनियों को ट्रैक करने वाले एसएंडपी पांच सौ की कीमतों में कल रात लगभग दो दशमलव चार प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। वहीं, हार्वर्ड विश्‍वविद्यालय ने प्रास्‍तावित फंडिंग कटौती पर ट्रम्‍प प्रशासन के खिलाफ संघीय अदालत में मुकदमा दायर किया है। यह मुकदमा उस विवाद का हिस्‍सा है, जो पिछले सप्‍ताह तब और बढ़ गया जब हार्वर्ड विश्‍वविद्यालय ने ट्रम्‍प प्रशासन की मांगों की सूची को अस्‍वीकार कर दिया। ट्रम्‍प प्रशासन ने हार्वर्ड में विविधता की पहल को रोकने और यहूदी-विरोधी भावना से निपटने के लिए यह सूची भेजी थी।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *