भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण 23 अप्रैल दिन बुधवार को नई दिल्ली स्थित भारत मंडपम में केंद्रीय पुरातत्व सलाहकार बोर्ड (सीएबीए) की 38वीं बैठक की मेजबानी करेगा।
भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण और भारतीय विश्वविद्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों तथा राज्य सरकारों के बीच पुरातत्व अनुसंधान के संचालन के लिए मजबूत संबंधों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से भारत सरकार ने 1945 में सलाहकार बोर्ड का गठन किया था।
हर तीन साल में भारत सरकार के संस्कृति मंत्री की मंजूरी के बाद राजपत्र अधिसूचना के माध्यम से सीएबीए का पुनर्गठन किया जाता है। वर्तमान संस्कृति मंत्री श्री गजेंद्र सिंह शेखावत हैं जो सीएबीए के अध्यक्ष भी हैं।
सीएबीए की 37वीं बैठक 14.06.2022 को तत्कालीन संस्कृति मंत्री श्री जी. किशन रेड्डी की अध्यक्षता में आयोजित की गई थी।
सीएबीए की 38वीं बैठक में सलाहकार बोर्ड के सदस्यों से प्राप्त प्रस्तावों/सुझावों और पिछली बैठक के दौरान प्रस्तावों/सुझावों पर किए गए कार्यों पर चर्चा की जाएगी।