insamachar

आज की ताजा खबर

US Vice President JD Vance along with his family visited the magnificent historic Amer Fort in Jaipur today
भारत

अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने अपने परिवार के साथ आज जयपुर के भव्य एतिहासिक आमेर किले का दौरा किया

भारत की यात्रा पर आये अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वैंस ने अपने परिवार के साथ आज जयपुर के भव्य एतिहासिक आमेर किले का दौरा किया। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने किले में उनका स्वागत किया।

जेडी वेंस अपने परिवार के साथ आज सुबह करीब 9 बजे यूनेस्‍को विश्‍व धरोहर स्‍थल पहुंचे। वेंस परिवार के स्‍वागत के लिए राजस्‍थान के पारंपरिक कच्‍छी घोड़ी, घूमर और कालबेलिया लोकनृत्‍यों की प्रस्‍तुति दी गयी। इस प्रस्‍तुति में वेंस परिवार को राजस्‍थान की जीवंत संस्‍कृति की झलक देखने को मिली। जेडी वेंस आज दोपहर जयपुर में भारत-अमरीका व्‍यापार संबंधों के भविष्‍य पर बिजनेस समिट को संबोधित करेंगे।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *