गृहमंत्री अमित शाह और विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने आज राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से मुलाकात की
गृहमंत्री अमित शाह और विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने आज दोपहर राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से मुलाकात की। यह बैठक पहलगाम आतंकी हमले और उसके जवाब में भारत की ओर से उठाए गए कठोर कदमों के बाद हुई। इस बीच विदेश मंत्रालय ने आज दिल्ली में साउथ ब्लॉक में पहलगाम आतंकी हमले पर चुनिन्दा देशों के राजदूतों को जानकारी दी। इस बैठक में जर्मनी, जापान, पोलैंड और रूस के राजदूत शामिल थे।