insamachar

आज की ताजा खबर

Torrential rains in Himachal Pradesh affect normal life, Meteorological Department issues heavy rain alert in Delhi, Punjab, Uttarakhand and hilly states till July 5
भारत मुख्य समाचार मौसम

हिमाचल प्रदेश में मूसलाधार बारिश से जनजीवन प्रभावित, मौसम विभाग का दिल्ली, पंजाब, उत्तराखंड सहित पर्वतीय राज्यों में पांच जुलाई तक भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने आज झारखंड के कई क्षेत्रों में मूसलाधार वर्षा का अनुमान व्‍यक्‍त किया है। बिहार, छत्तीसगढ़, पूर्वी मध्य प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, ओडिशा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और विदर्भ में आज तेज बारिश की संभावना है। विभाग ने अगले सात दिनों में कोंकण, मध्य महाराष्ट्र के घाट क्षेत्रों, गोवा और गुजरात में मूसलाधार बारिश का अनुमान व्‍यक्‍त किया है। दिल्ली में आज सामान्‍य वर्षा की संभावना है।

पिछले दो दिनों से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से हिमाचल प्रदेश में जनजीवन बुरी तरह अस्‍त-व्‍यस्‍त हो गया है। प्रशासन ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है। तेज बारिश और भूस्खलन के खतरे के कारण हिमाचल के चार जिलों में आज सभी शैक्षणिक संस्थानों में छुट्टी घोषित कर दी गई। मौसम विभाग ने राज्य में 6 जुलाई तक मूसलाधार बारिश जारी रहने का अनुमान व्‍यक्‍त किया है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *