insamachar

आज की ताजा खबर

IMD predicts above normal rainfall across India in July
भारत मुख्य समाचार मौसम

मौसम विभाग ने जुलाई में पूरे भारत में सामान्य से अधिक वर्षा का अनुमान व्‍यक्‍त किया

मौसम विभाग ने जुलाई में देश में औसत वर्षा सामान्य से अधिक रहने का अनुमान व्‍यक्‍त किया है। मौसम विभाग के महानिदेशक डॉक्‍टर मृत्‍युंजय महापात्र ने एक वर्चुअल संवाददाता सम्‍मेलन में कहा कि देश के अधिकतर हिस्‍सों में सामान्‍य से अधिक बारिश होने की संभावना है। उन्‍होंने कहा कि जुलाई में पूर्वोत्‍तर और पूर्व के अधिकतर हिस्‍सों तथा सुदूर दक्षिण के प्रायद्वीपीय क्षेत्रों और पश्चिमोत्‍तर भारत के कुछ क्षेत्रों में सामान्‍य से कम बारिश हो सकती है। डॉक्‍टर महापात्रा ने कहा कि इस वर्ष जून महीने में कुल मिलाकर एक सौ अस्‍सी मिलीमीटर वर्षा हुई।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *