थाईलैंड की संवैधानिक अदालत ने संवेदनशील बातचीत के लीक होने पर प्रधानमंत्री पैतोंगतार्न शिनावात्रा को निलंबित किया
थाईलैंड के संवैधानिक न्यायालय ने कंबोडिया के पूर्व प्रधानमंत्री हुन सेन के साथ लीक हुए फोन कॉल के कारण प्रधानमंत्री पैतोंगतार्न शिनवात्रा को पद से निलंबित कर दिया है। न्यायालय ने आज घोषणा की कि उसने 36 सीनेटरों द्वारा दायर एक याचिका को स्वीकार कर लिया है, जिसमें पैतोंगतार्न पर संविधान के तहत नैतिक मानकों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया गया है।