insamachar

आज की ताजा खबर

Heavy rain continues in Himachal Pradesh for the last 24 hours, cloudburst reported at many places
भारत

हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही मानसूनी बारिश से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित

हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही मानसूनी बारिश से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित है। राज्‍य के मंडी जिले में कल सबसे अधिक 223 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई।

हिमाचल प्रदेश में मूसलाधार बारिश जारी हैl बारिश से जुड़ी घटनाओं में अब तक 48 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि कई लोग लापता है। बीती रात हुई तेज वर्षा और बादल फटने की घटनाओ से मंडी जिला सबसे अधिक प्रभावित हुआ है। विभिन्न क्षेत्रों में चलाए गए राहत बचाव अभियानों के जरिए 99 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।

इस बीच लगतार बारिश के चलते भूस्खलन की आशंका से मंडी, काँगड़ा और हमीरपुर जिलों में शिक्षण संसथान आज भी बंद हैं। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और प्रशासन द्वारा लगातार राहत व् बचाव कार्य जारी है।

मौसम विभाग ने आज और कल राज्‍य के अधिकतर हिस्सों में तेज वर्षा का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। सरकार ने लोगों से सतर्क रहने और स्थानीय प्रशासन के दिशा निर्देशों का पालन करने की अपील की है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *