insamachar

आज की ताजा खबर

Election Commission
चुनाव भारत

चुनाव आयोग ने कहा- बिहार में मतदाताओं के सहयोग से मतदाता सूचियों का विशेष गहन पुनरीक्षण जारी

बिहार में मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण का कार्य मतदाताओं के सक्रिय सहयोग से सुचारू रूप से चल रहा है। चुनाव आयोग ने एक बयान में बताया कि पुनरीक्षण का प्रारंभिक चरण लगभग पूरा हो चुका है और सभी पात्र मतदाताओं को फॉर्म उपलब्ध करा दिए गए हैं।

चुनाव आयोग को अभी तक एक करोड़ 69 लाख से अधिक गणना फॉर्म प्राप्त हो चुके हैं। फॉर्म अपलोड करने का काम भी शुरू हो गया है।

चुनाव आयोग ने बताया कि विशेष गहन पुनरीक्षण 24 जून को जारी निर्देशों के अनुसार किया जा रहा है और निर्देशों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। निर्देशों के अनुसार एक अगस्‍त को जारी होने वाली मतदाता सूची के प्रारूप में उन व्‍यक्तियों के नाम होंगे जिनके गणना फॉर्म प्राप्त हुए हैं।

मतदाता 25 जुलाई से पहले कभी भी अपने दस्तावेज जमा कर सकते हैं। मतदाता सूची का प्रारूप जारी होने के बाद यदि कोई दस्तावेज कम है, तो निर्वाचन पंजीकरण अधिकारी दावा और आपत्ति अवधि में जांच के दौरान, उन मतदाताओं से ऐसे दस्तावेज प्राप्त कर सकते हैं, जिनका नाम मतदाता सूची के प्रारूप में है। 77 हजार आठ सौ 95 बूथ अधिकारी मतदाताओं को उनके गणना फॉर्म भरने और उन्हें एकत्र करने में मदद करने के लिए घर-घर जा रहे हैं। मतदाताओं की लाइव तस्वीरें लेकर उन्हें अपलोड किया जा रहा है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *