बीजिंग में एशियाई पारा तीरंदाजी चैंपियनशिप में हरविंदर सिंह ने दो स्वर्ण पदक जीते भारत चीन के बाद पदक तालिका में दूसरे स्थान पर है, भारत ने तीन स्वर्ण तीन रजत और तीन कांस्य पदक जीते हैं। वहीं, महिला कंपाउंड टीम में भारत की शीतल देवी और ज्योति ने भी चीन की लू झांग और जिंग झाओ को हराकर स्वर्ण पदक जीता।
insamachar
आज की ताजा खबर