insamachar

आज की ताजा खबर

Delegation level talks held between PM Modi and Namibia President Netumbo Nandi-Ndaitw, several MoUs signed
भारत मुख्य समाचार

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को नामीबिया के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार से सम्मानित किया गया

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नामीबिया की राजकीय यात्रा पर हैं। इस अवसर पर नामीबिया की राष्ट्रपति, महामहिम, नेटुम्बो नंदी-नदैतवा ने प्रधानमंत्री को नामीबिया के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार – ‘ऑर्डर ऑफ द मोस्ट एंशिएंट वेल्विट्सचिया मिराबिलिस’ से सम्मानित किया। वह यह पुरस्कार पाने वाले पहले भारतीय नेता हैं।

पुरस्कार स्वीकार करते हुए प्रधानमंत्री ने यह सम्मान 140 करोड़ भारतवासियों तथा भारत और नामीबिया के बीच ऐतिहासिक एवं स्थायी संबंधों को समर्पित किया। प्रधानमंत्री ने इस सम्मान के लिए राष्ट्रपति नंदी-नदैतवा और नामीबिया की जनता का ह्रदय से आभार व्यक्त किया।

प्रधानमंत्री को यह पुरस्कार प्रदान किया जाना भारत और नामीबिया के बीच द्विपक्षीय संबंधों में एक महत्वपूर्ण पड़ाव है। यह दोनों देशों के युवाओं के लिए इस विशेष द्विपक्षीय साझेदारी को और अधिक ऊंचाइयों तक ले जाने हेतु प्रेरणा का स्रोत है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *