insamachar

आज की ताजा खबर

National Cadet Corps is celebrating its 77th Foundation Day today
Defence News भारत

राष्‍ट्रीय कैडेट कोर आज 77वां स्‍थापना दिवस मना रहा है

राष्‍ट्रीय केडेट कोर आज 77वां स्‍थापना दिवस मना रहा है। इसकी स्‍थापना युवाओं में चरित्र निर्माण, भाईचारा, सेवा के आदर्शों और नेतृत्‍व के गुणों का विकास करने के उद्देश्‍य से की गई थी। एनसीसी केडेटों को देश की सशस्‍त्र सेनाओं से सहयोग के लिए भी प्रशिक्षण दिया जाता है।

“16 अप्रैल 1948 को एनसीसी अधिनियम के माध्‍यम से राष्‍ट्रीय कैडेट कोर का गठन हुआ। इसका औपचारिक उद्घाटन स्‍कूलों और विश्‍वविद्यलयों में ग्रीष्‍मावकाश के बाद उसी वर्ष 15 जुलाई को हुआ। एनसीसी के गर्ल्स डिवीजन शुरुआत 1949 में हुई। इसके बाद 1950 में बॉम्बे और कोलकाता में एक-एक एयर स्क्वाड्रन के साथ एयर विंग और 1952 में एनसीसी का नेवल विंग शामिल किया गया, जिससे कोर में सभी सेवाओं का प्रतिनिधित्व पूरा हुआ। स्वतंत्रता के बाद से एनसीसी अपने 77 वर्ष पूरे कर रहा है। राष्‍ट्रीय कैडेट कोर का उद्देश्य राष्ट्रीय स्तर पर एक युवा संगठन बनाने की आवश्यकता को पूरा करना है, ताकि युवाओं में चरित्र, अनुशासन, नेतृत्व के गुणों के विकास साथ-साथ जीवन के सभी क्षेत्रों में उन्‍हें बेहतर नागरिक और भावी नेता बनने के लिए प्रशिक्षित किया जा सके।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *